सिद्धार्थनगर। इटवा सिद्धार्थनगर क्षेत्र स्थित ऊँचडीह रजवाहा सरयू नहर खंड तृतीय बलरामपुर से निकलकर खुनियांव ब्लॉक के ग्राम शनिचरा तक जाता है लेकिन विभागीय उदासीनता से नहर बे पानी हैं जबकि गर्मी का मौसम है किसानों के लिए धान की नर्सरी तैयार करने का समय है जिससे किसानों को पानी की सख्त आवश्यकता है मगर नहर में पानी ना आने से किसान परेशान हैं वा पशु, पक्षी जानवर बेहाल नजर आते हैं क्षेत्र करमहवा, मधकरपुर, रगड़गंज, रमवापुर सीर, कटेश्वर नाथ, ऊँचडीह गंगवल से होकर शनिचरा तक जाने वाली नहर केवल दिखावा बनकर रह गई है किसानों में विजय गिरी, प्रिन्स मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, नंदे तिवारी, पप्पू यादव ने कहा कि विभाग के उदासीन रवैए के कारण किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है चाहकर किसान नहर से सिंचाई का लाभ नहीं उठा पाते हैं मजबूरी में उन्हें पंपी सेट का सहारा लेना पड़ता है लाल जी, राजकुमार ने कहा कि नहर में पानी रहता तो मवेशियों को पानी पिलाना आसान हो जाता क्योंकि गर्मी का मौसम है सभी ताल, पोखरे, सूखे हैं किसानों व पशुपालकों ने प्रशासन से समस्या संज्ञान में लेकर नहर में पानी छोड़ने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






