सिद्धार्थनगर। खेसरहा विकास खंड स्थित देवगह गाँव में एक नाबालिक अपने बड़े भाई का ईलाज करा रहा है। नाम है सर्वेश शुक्ल। सर्वेश शुक्ल नाबालिक होने के साथ साथ अनाथ भी है। सर्वेश के पिता को गायब हुए लगभग 16 वर्ष हो चुका है। तब सर्वेश मात्र एक वर्ष का था। सर्वेश की माँ अपने दोनों बच्चो को पाल रही थी की 2 वर्ष पहले उनकी माँ का भी स्वर्गवाश हो गया। एक टीन शेड में रह रहे सर्वेश के पास मकान भी नहीं है कुछ वर्ष पहले उसे सरकारी मकान मिला था लेकिन उसमें भी कुछ हिस्सा ही बन सका। सर्वेश के मुताबिक सरकारी आवास का कुछ पैसा मिला था जिससे घर की दीवार खड़ी हो गई है छत नहीं लग पाया है बाकी पैसा बिचौलिए खा गए। सर्वेश का बड़ा भाई चंद्रशेखर शुक्ल उर्फ़ टिंकू शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग तो था ही विगत 3 माह से उसकी तबियत बिगड़ती चली जा रही थी। सर्वेश ने उसे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने किडनी खराब होने की बात कही और उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाने को कहा। आर्थिक तंगी के कारण अब सर्वेश ने अपने बड़े भाई का ईलाज करना बंद कर दिया है। बेखौफ खबर के माध्यम से सर्वेश ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बेखौफ खबर आम जन मानस और सरकार से सर्वेश शुक्ल के मदद की अपील करता है। अगर आप सर्वेश की मदद करना चाहते है तो सर्वेश शुक्ल के मोबाइल नंबर 6283418169, 9453444353 पर संपर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






