लखीमपुर खीरी| कस्बे के पुवायां रोड पर पशु बाजार के बाग के पास गन्ने के खेत से एक 60 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने कपड़ों से शव की शिनाख्त की और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला कस्बे के मोहल्ला बाजार गंज की रहने वाली थी। महिला के बेटे सुनील ने बताया उसकी मां मुन्नी देवी पत्नी स्व. माखन लाल 10 जून को करीब तीन बजे शाम घर से दवा लेने को कहकर अकेली गई थी। देर रात घर वापस न लौटने पर घरवालों ने तलाश शुरू कर दी। जानकारी न मिलने पर मोहम्मदी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। लगातार खोज की जा रही थी। इस बीच मंगलवार 12 बजे करीब गन्ने के खेत में लाश मिलने की सूचना पर सुनील और अरविन्द ने मौके पर जाकर अपनी मां के पहने कपडों से लाश को पहचान लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली से उपनिरीक्षक मुश्ताक खां, एसआई अरूण कुमार, आरक्षी पवन सिंह, जैनेन्द्र शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उधर परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सुनील ने बताया कि वर्ष 2011 में उसके भाई ब्रजेश की हत्या कर दी गई थी। आरोपी जेल से बाहर हैं। शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। महिला की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






