लखीमपुर खीरी| प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने के बाद एक प्रेमी युगल की जिद के आगे आखिर परिवारीजनों को झुकना पड़ा। इन्हे लेकर दोनो पक्षों की कोतवाली में पंचायत हुई। इसके बाद दोनो का मौलाना ने निकाह पढ़ाया गया। इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई। नवविवाहित जोड़ा अपने घर रवाना हो गया। शहर के मुहल्ला मुन्नुगंज निवासी कलामुद्दीन के पुत्र कलीम का तीर्थ में जनरल स्टोर का व्यापार है। जबकि इसी मुहल्ले की निवासी कुतुबुददीन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय है। बताते हैं कि इनकी पुत्री ऐमन कुछ वर्ष पहले जब कलीम के संपर्क में आई तो दोनो के बीच बने मधुर संबंध साथ जीने मरने की कसमें खाने तक पहुंच गए थे। जब दोनो के परिवारीजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उन्हे तमाम बंदिशें लगाई गईं व समाज का वास्ता भी दिया। लेकिन कलीम व ऐमन शादी करने की जिद पर अडे़ रहे। मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसने दोनो पक्षों की रजामंदी देखते हुए उन्हें शादी की इजाजत दे दी। इसके बाद मौलाना ने कोतवाली परिसर में ही दर्जनों लोगों की मौजूदगी में कलीम व ऐमन का निकाह पढ़ाया। निकाह के बाद दोनों ने एक-दूसरे को कुबूल कर लिया। यहीं नहीं शादी की खुशी में मिठाई भी बांटी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






