लखीमपुर खीरी| जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है की पत्रकार विशाल भारद्वाज दैनिक सदभावना का प्रतीक का जिला अपराध संवाददाता है जिसने मोहल्ला हिदायत नगर के सभासद नईम खान के भ्रष्टाचार के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर खबर प्रकाशित की थी जिसमें दबंग नईम खान ने आपात्र होते हुए प्रधानमंत्री योजना का लाभ लिया उस आवास को दस हजार प्रतिमाह की दर से किराए पर भी दे दिया है इस सम्बन्ध में खबर दिनांक 16 जून को दैनिक सदभावना का प्रतीक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी पुनः खबर प्रकाशित करने के लिए पत्रकार विशाल ने नईम का वर्जन ले रहा था बैठा जन एक्सप्रेस जिला कार्यालय शास्त्री नगर घोसियाना लखीमपुर खीरी में लिया जिसमें नईम खान ने कहा कि मुझे यह आवास परियोजना अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दिया है वर्जन के बाद नईम आठ-दस लोगों के साथ कार्यालय में घुस आया जिसमें एक व्यक्ति करामत भूमाफिया और दूसरा कदीर जो सरकारी राशन का दलाल है साथ कहा खबर क्यों प्रकाशित की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई और गाली गलौज देता हुआ ये धमकी देने लगा की अगर आगे खबर छापी तो अंजाम बुरा होगा जिसमें बैठी जिला दैनिक जन एक्सप्रेस महिला प्रभारी के सामने भद्दी भद्दी गालियां दी और क्रास केस डालने की धमकी देकर चला गया दबंग नईम ने प्रधानमंत्री आवास लिया जो अवैध है इसकी जांच कराई जाए अगर इसने प्रधानमंत्री आवास लिया हो तो इसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए अगर इसने आवास नहीं लिया है खबर आधारहीन है तो जन एक्सप्रेस प्रभारी और पत्रकार विशाल के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए जिसके लिए हम कभी पीछे नहीं हैं अगर खबर छापने या कलम रोकने का कोई प्रयास करेगा तो एक पत्रकार होने के नाते ऐसे हजार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबर प्रकाशित करेंगे मुझे डराया जा रहा है कि सभी सभासद एक होकर आवाज उठाएंगे और मेरा स्वर दबाएंगे अगर सभी सभासद एक होकर भ्रष्टाचारी नईम को बचाएंगे यह भी एक अपराध है हम पत्रकारों से खुला निवेदन करते हैं कि अगर हम गलत हैं तो मेरा साथ ना दे धनबल और भीड़ इकट्ठा कर अपना पावर दिखा कर भ्रष्टाचार छिपाने के हथकंडे अपना रहा है दबंग सभासद नईम खान। अतःश्रीमान जी से निवेदन है कि प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर पीड़ित पत्रकार को न्याय तथा भ्रष्टाचारी को जेल पहुंचाने की कृपा करें आप की महान कृपा होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






