सिद्धार्थनगर। आज खेसरहा पुलिस द्वारा बेलौहा कस्बे में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में भी पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। ज्ञात हो की बेलौहा कस्बे में सड़क के दोनों तरफ ठेला व मोटर वाहन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। आये दिन दुर्घटना घटित हो जाती थी। जिस पर पुलिस प्रशाशन ने सख्त होते हुए कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराया। आज खेसरहा कस्बा बेहद सुन्दर और साफ़ सुथरा दिख रहा है। चौतरफा पुलिस प्रशाशन के इस कदम की प्रशंसा हो रही है। हमने कस्बे के कुछ व्यापारियों से बात की। व्यापारी भी पुलिस प्रशाशन के इस कदम से काफी खुश है। कपडे के व्यापारी शैलेश पांडेय ने कहा कि आये दिन सड़क पर जाम की स्थिति उत्त्पन हो जाती थी ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। रामफेर किराना व्यापारी ने कहा कि कस्बे से अतिक्रमण हट जाने से चौराहा पर काफी जगह नजर आने लगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






