सिद्धार्थनगर। जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली पड़री गांव में को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की कल मौत हो गई। वह बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। इसी दौरान यह घटना घटित हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव का है। मानिकौर गाव निवासी रामगोपाल (33 वर्ष) पुत्र रामकुमार यादव प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था। कल वह अहिरौली पड़री गांव में सहतराम लोहार के घर की बिजली ठीक करने गया था। सहतराम के घर पोल से ही बिजली नहीं आ रही थी। वह पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर ही रहा था कि बिजली की सप्लाई आ गई। इससे वह पोल पर लगे एचटी तार की चपेट में आकर झुलस कर पोल से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






