लखीमपुर खीरी| आज दिनांक 16-06-19 को श्रीमती फूलमती (45 वर्ष) पत्नी दुबरीलाल निषाद नि० मो० गोविंदनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ने अपनी बहू के साथ हुई कहासुनी व विवाद से नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से रवही पुल से शारदा नहर में छलांग लगा दी। तभी शारदा नहर में पूर्व से ही एक युवक की डूबने से हुई मृत्यु के शव को गोताखोरों की मदद से तलाश कर रहे मु०आ० हरि प्रसाद, चौकी रामापुर, कोतवाली सदर खीरी ने फूलमती को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। जिसपर मुख्य आरक्षी हरि प्रसाद जो कि एक कुशल तैराक भी है द्वारा जाबांजी व बहादुरी का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वयं भी नहर में छलांग लगाकर स्वयं की जीवन की परवाह न करते हुए फूलमति की जान बचाकर सकुशल उन्हें नहर से बाहर निकाला गया। मुख्य आरक्षी के इस मानवीय कृत्य की स्थानीय लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई जिससे जनपदीय पुलिस की छवि उज्जवल हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






