लखीमपुर खीरी| पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार मैलानी थानाध्यक्ष सुनीत कुमार द्वारा गठित टीम उ0नि0 दिनेश कुमार चौकी प्रभारी बांकेगंज हेड कांस्टेबल वीर सिंह एवं कांस्टेबल हेमंत कुमार फिर द्वारा चलाए गए वांछित/वारन्टी गिरफ्तारी अभियान के तहत एक नफर वारन्टी अभियुक्त नरेश पुत्र तिलकराम निवासी देवीपुर थाना मैलानी खीरी सम्बंधित वाद सं0 3490/16 धारा 26 F Act एवं एक नफर वांछित अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र हीरालाल निवासी खैरताली थाना मैलानी खीरी सम्बन्धित मु0अ0स0 184/19 धारा 354,458,506 ipc को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






