सिद्धार्थनगर। जी हां चौकिये मत अब आपको डाकघर में भी एलईडी बल्ब मिलेगा वो भी सस्ते दामों पर। आपके जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर में एलईडी बल्ब आ चुके हैं। फिलहाल प्रयोग के तौर पर इसे अभी प्रधान डाकघर से ही बेचा जा रहा है। अगर प्रयोग सफल रहा तो पूरे जिले के डाकघरों में यह उपलब्ध कराया जाएगा। 9 वाट का एलईडी बल्ब जिसकी कीमत बाजार में 100 रूपये के आस पास है वो आपके लिए मात्र 70 रूपये में डाकघर में उपलब्ध है। इसके पीछे उद्देश्य बिजली बचत की है। एलईडी बल्ब के आज जाने से बिजली की काफी बचत हो रही है। जहाँ पहले एक बल्ब में 100 वाट बिजली खर्च होता था एलईडी के आ जाने से इससे आधे खर्च में ही पूरा घर रोशन हो जाता है।
इस बल्ब पर तीन साल की वारंटी रहेगी जिसे खराब होने पर बदला जा सकेगा। प्रधान डाकघर से एलईडी बल्ब लेने के लिए आपको पहचान पत्र के रूप में निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






