उत्तर प्रदेश / फतेहपुर
*चोरो ने लाखों का माल किया पार,सोती रही पुलिस!!*
गाजीपुर थानाक्षेत्र के शाह कस्बा में आकांछा देवी पत्नी स्व०अमर सिंह उर्फ कल्लू सिंह के मकान में चोरो ने रात्रि में पीछे से दीवाल फांदकर घर के अन्दर घुस गए और कमरे में तीन बक्से व 1 सूटकेश से ताला तोड़कर 8 अंगूठी,2 जंजीर,झुमकी,टप्स,बाला,4कंगन,सोने के व 7 जोड़ी पायल,8 जोड़ी बिछिया जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है और साथ मे बक्से में रखे 82000 रुपये लेकर फरार हो गए
सुबह जब 5 बजे नींद खुली तब परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी आकांछा देवी ने बताया की हम टेन्ट हाउस का काम करते है।
इसी तरह चोरो ने कस्बा के सुल्तान गढ़वा मोहल्ले में इन्द्रसेन रैदास पुत्र गोलकू रैदास के यहां भी चोरी कर डाली।
इन्द्रसेन की पत्नी राधादेवी ने बताया कि वह घर के छत में सो रही थी चोर पीछे के रास्ते घर मे घुसे और करे का ताला तोड़कर घर मे रखा 10 हजार रुपये व 2सोने की अंगूठी 1जोड़ी साइन की झुमकी सही 2 चांदी की अंगूठी चोर चुरा लेगये।
पीड़ितों ने शाह चौकी जाकर तहरीर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






