फतेहपुर : आज दिनांक-1-6-19,दिन-शनिवार को कस्बा-इंचार्ज प्रवीण दुबे ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों को साथ में लेकर नगर में जाम की स्थिति पैदा करने वाले फुटपाट पर अवैध रूप से काबिज ठेलिया-गुमटियों को हटाया साथ ही उन्होंने गलत तरीके से खड़े आड़े-तिरछे वाहन स्वामियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की इस दौरान कई वाहनों को पकड़कर थाने भी ले जाया गया। सब्जी मंडी में फिर से सब्जी लगाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई, उनको वहाँ से तत्काल हटाया गया और कहा गया कि जब सब्जी मंडी नहर की पटरी एवं पल के नीचे लगने लगी है तो आप लोग भी वहीं पर सब्जी लगाइये अगर दुबारा यहां पर लगाओगे तो आप लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। *इस दौरान कस्बा इंचार्ज प्रवीण दुबे ने बताया कि* अब यह कार्यवही निरन्तर चलती रहेगी,उन्होंने कहा कि फुटपाट काबिज होने के कारण नगर में दिनभर जाम लगा रहता है, जिससे कि आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इसलिए जनहित में यह कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जो निरन्तर चलता रहेगा। इस दौरान कांस्टेबल हरिप्रताप,समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






