शुक्रवार को दोपहर बाद खीरी ब्रांच नहर की बंग फटने से इलाके में जलभराव शुरू हो गया था जिसे देर रात नहर विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से काबू कर लिया। बंग को पाट दिया गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे नव निर्मित रेलवे स्टेशन के पास राजनगर गांव के सामने नहर की बंग से अचानक बाहर पानी आने लगा। देखते ही देखते पानी ने काफी जगह बना ली और काफी तेजी के साथ बहाव होने लगा। यह पानी रेलवे लाइन की पुलिया क्रास कर महाराजनगर मैकूपुर गांव तक जा पहुंचा जिससे इलाके में हाहाकार मच गया। सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दी गई। नहर विभाग के जेई दिलीप तिवारी अपने तमाम अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और फिर जेसीबी की व्यवस्था कर बांस आदि गड़वाकर किसी तरह धार को रोका और फिर बंग की पटाई कर दी जिससे दर्जनों गांव जलमग्न होने से बच गए। बताते हैं कि कई वर्ष पहले भी इसी जगह पर नहर में कटिंग हो गई थी जिसमें किसानों की फसलें समेत तमाम गांव जलमग्न हो गए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






