बिजली की समस्याओं को लेकर शनिवार को क्षेत्र के किसानों ने औरंगाबाद पावर हाउस का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोगों ने यहां जमकर प्रदर्शन किया। जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने पर किसान यहां धरने पर बैठ गए। कई घंटे बाद पहुंचें कार्यवाहक जेई को किसानों ने ज्ञापन सौप कर एक सप्ताह में दिक्कतें दूर करने को आवाज बुलंद की।
औरंगाबाद पावर हाउस से इछनापुर तक जाने वाली लाइनें से क्षेत्र के कई दर्जन गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है। लाइन जर्जर होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर तार टूटने की वजह से घंटों बिजली कटौती होती है। इसके अलावा लो बोल्टेज व ट्र्रिंपग से लोग और ज्यादा परेशान है। ट्रिपिंग और लो बोल्टेज से किसानों के पानी वाले मोटर फुंक रही है।
वहीं उनकी फसलें भी सूख रही है। किसान दोहरी मार झेल रहा है। इन वजहों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई बार दिक्कतें दूर करने को आवाज उठा चुके है। किसानों ने बताया कि औरंगाबाद से इछनापुर तक नई लाइन काफी पहले बनकर तैयार है। इसके बावजूद विभागीय लोग इस पूरी लाइन को चालू नहीं कर रहे है। जिम्मेदार और बिजली माफियाओं की साठ गांठ की वजह से नई लाइन पूरी नहीं चालू की जा रही है। किसानों ने बताया कि यदि नई लाइन चालू कर दी जाए तो काफी हदतक दिक्कतें समाप्त हो जाएगी। इछनापुर तक नई लाइन पूरी चालू करने को लेकर क्षेत्र के किसान मुख्यमंत्री पोर्टत पर भी शिकायत दर्ज करा चुका है। इसके बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रही हे। शिकायतों की अनदेखी से आक्रोशित सैकड़ों किसान शनिवार को औरंगाबाद पावर हाउस पर जा धमकें। किसानों ने पावर हाउस का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन जब वहां कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला तो वह वहीं धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद पहुंचें इंचार्ज जेई अशोक कुमार को किसानों ने दिक्कतों के सम्बंध में ज्ञापन दिया। जेई ने जल्द से जल्द दिक्कतें दूर करने का भरोसा दिलाया। तब लाकर किसान शांत हुए। इस मौके पर हरजाब सिंह, बलविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, फोरमैन, देवू सिंह, रामनरेश राठौर, अंकित त्रिवेदी, रामकुमार, केवल सिंह, पप्पू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






