बहराइच। एक बार फिर बेखौफ खबर की खबर का बड़ा असर हुआ है, हाल ही में बेखौफ खबर की टीम ने अवैध नशे के कई कारोबारियों का खुलासा किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग की टीम ने कई छापामारी की और अवैध नशा कारोबारियों को अवैध नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसी कर्म मेंबहराइच की आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नक्का चौराहे स्थित चिप्पड़ गांजे को बेचते हुए। अकमल पुत्र सजजन(आरिफ अली) नि० हठीला थाना कोतवाली देहात को 1.500 कि०.ग्रा० चिप्पड़ गांजे के साथ गिरफ्तार कर धारा 8/20 NDPS ACT मे अपराध पंजीकृत किया। आपको बता दें कि अवैध नशे के कई कारोबारियों की सटीक सुचना हमारी टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया को दी गई थी। जिस का संज्ञान लेते हुए अनेको ताड़ी के अड्डो पर छापेमारी की गई और सैकड़ो लीटर ताड़ी बरामद कर नष्ट की साथ ही 29 मई की शाम विभाग की टीम ने दो नक्का चौराहे स्थित अवैध चिप्पड़ गांजे के अड्डे पर छापेमारी करते हुए गांजा बेचते हुए अकमल पुत्र सजजन को गिरफ्तार किया है, परन्तु अब तक की छापेमारी में एक भी सरगना विभाग के हाथ नहीं लग पाया है। बतातें चले की जनपद में अब भी भांग की आड़ में चिप्पड़ गांजे का व्यापर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, जो की विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। साथ ही विभाग के कई जिम्मेदारों के नाम भी इन अवैध नशे के कारोबारियों के साथ जोड़े जा रहे है। आपको बता दे की 8 मई 2019 को बेख़ौफ़ खबर ने अवैध नशे के कारोबारियों का खुलासा करते हुए प्रमुखता से एक रिपोर्ट दिखाई थी। ( इस लिंक को क्लिक कर देख सकते है – https://youtu.be/qLiTqJj97YU ) जिसका असर प्रदेश के कई जनपदों में देखा गया है जहाँ पर छापेमारी कर अवैध नशे के कारोबार करने वालो को गिरफ्तार किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






