मितौली थाना क्षेत्र में हरगांव रोड़ पर गुरुवार सुबह एक पिक अप ने बाइक सवार को रौद दिया। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने पिकअप को आग लगा दी और जमकर हंगामा किया।
बताते है कि मितौली थाना क्षेत्र के कल्लियारामपुर गांव के रहने वाले रामू का बेटा मनी (12) बाइक से अपने बाबा के यहां सरैया गांव जा रहा था। इसी दौरान हरगांव की ओर लकड़ी लेकर जा रही पिक अप ने बाइक सवार किशोर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पिक अप सड़क किनारे खंदक में पलट गई। सूचना पाते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए है। सामने लाश देखकर लोग आपा खो बैठे और जमकर हंगामा किया। लोगों ने हादसा करने वाली पिकअप को आग लगा दी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






