गुजरातके शहर सूरत में स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुई अग्निकांड की घटना में पांच साल के मासूम सहित 22 छात्र-छात्राएं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक छात्र छात्राओं की आत्माओं की शांति के लिए भीरा स्थित अकाल एकेडमी के बच्चों ने एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गई। इस दौरान पाठ का भी आयोजन किया गया। बता दें कि शुक्रवार को सूरत गुजरात में एक कोचिंग सेंटर में भीषण अग्निकांड में लगभग 22 बच्चों की जलने के कारण मौत हो गई। इस घटना से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया। छात्र-छात्राओं की मौत की जानकारी से भीरा स्थित अकाल एकेडमी के बच्चों को मन व्यथित हुआ और विद्यालय में सभी बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उन सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए पाठ किया। इस दौरान सभी ने दो गया मिनट का मौन धारण मृतकों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह ने बच्चों को प्रत्येक कार्य सावधानीपूर्वक करने व अपने आसपास में किसी भी प्रकार की त्रादसी होने पर बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मानव सेवा ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






