केतकी का फूल केवल मोहम्मदी के मेहंदी बाग में ही खिलता है इस बात को गलत कर दिखाया वन विभाग ने। मेहंदी बाग में लगे केतकी के पौधे से बनाई गई कलम से वन विभाग की नर्सरी में इस साल फूल खिला है पौधारोपड़ के पांच साल बाद खिले फूल को देखने के लिये तांता लगा हुआ है
केतकी के फूल की सुगंध बिखेरने का गौरव दुनिया भर में केवल खीरी जिले के ऐतिहासिक नगर मोहम्मदी को ही हासिल था यह फूल मोहम्मदी के मेहंदी बाग में खिलता था लोगो का यह मानना है की यह फूल मोहम्मदी के मेहंदी बाग के अलावा ओर कही खिल ही नही सकता।
लेकिन इस बात को गलत साबित कर दिया आज यह फूल आज भीरा के गांव मगही के जब्बार हुसैन के बगीचे में खिला है यह फूल हल्के पीले रंग का मक्के के भुटटे के आकर का है तथा इसकी लंबाई दस इंच है इस फूल को सूखने के बाद भी इसकी खुशबू महीनों तक बनी रहती है।
नर्सरी के माली नसीर अहमद, वीट इंचार्ज ओपी वर्मा व मुडा ग़ालिब के इंचार्ज राजेन्द्र वर्मा नर्सरी में केतकी का फूल खिलने से बेहद खुश है महेशपुर वन रेंज के अधिकारी रुस्तम परवेज का कहना है कि यह उनके लिए बेहद गौरव की बात है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






