लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से रुझान आने शुरू हो गए हैं। यहां भी भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार पूर्वी वर्मा से 23,877 वोटों से से आगे चल रहे हैं। रुझान के मुताबिक भाजपा को 51,526, सपा को 27,649, कांग्रेस को 5,895 वोट मिले हैं। बता दें कि देशभर की लोकसभा सीटों पर बनाए गए मतगणना स्थलों पर मतगणना का काम चल रहा है। सभी प्रत्याशी अपना-अपना रिजल्ट जानने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गए हैं। मतगणना के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाए गए हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी कक्षों में ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। परिसर में विधानसभा वार बैरिकेडिंग कर लोगों के आने जाने की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह से पहला रुझान भी आना शुरू हो गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






