भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने भारत से नेपाल जाते समय ढाई लाख रूपय से ज्यादा की नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक को एसएसबी ने सीजन बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। सोमवार की दोपहर दो बजे के लगभग भारत नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 200 के करीब मुखबिर की सूचना पर बसही एसएसबी कंपनी के इंचार्ज रामचंद्र सिंह ने नाकेबंदी की। उनकी टीम में उपनिरीक्षक महेश्वरी मधु, विकास मिश्रा, रविंद्र सिंह कार्की भी साथ थे। इस दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया। वह युवक एसएसबी के जवानों को देखते ही भागने लगा।
एसएसबी ने दौड़ाकर युवक को धर दबोचा तलाशी के दौरान उसके पास से 2,67,500 रुपए की नेपाली करेंसी बरामद हुई। एसएसबी द्वारा करेंसी के बारे में जानकारी करनी चाही तो वह बता नहीं पाया। एसएसबी द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम महेश्वर रजा बरकाती पुत्र रहमत अली ग्राम जीशीपुर वार्ड नंबर 5 धनगढ़ी नेपाल बताया। एसएसबी ने पकड़े गए युवक व नेपाली करेंसी को पलिया कस्टम सुपुर्द कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






