सामान्य चेकिंग के दौरान रविवार को ईसानगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने पांच किलो गांजा के साथ नशीले पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तस्कर लम्बे समय से नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त था। ईसानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा बाजार बाग के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच चेकिंग के दौरान ईसानगर थाना क्षेत्र के भदई पुरवा मजरा मिर्जापुर का इरफान पुत्र हबीबुल्ला वहां पहुंचा। उसके सामान की जब पुलिस ने पड़ताल की तो इरफान के कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा बरामदगी के बाद इरफान को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। बताते हैं इरफान लम्बे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। सामान्य तौर गांजा की कीमत 20 हजार रुपए प्रति किलो तक रहती है। मगर नशीले पदार्थों के कारोबारी गांजा की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ऊंची कीमतों पर बेंचते हैं। क्षेत्र में गांजा की स्वतः पैदावार होती है। मादक पदार्थों के तस्कर स्थानीय स्तर पर उपजे गांजा की पत्तियां तोड़कर बाहर सप्लाई करते हैं। सूत्र बताते हैं कि पड़ोसी देश नेपाल से करीब दो हजार रुपए किलो की कीमत में गांजा यहां आ जाता है। बताया जाता है कि देशी गांजा की अपेक्षा नेपाल की पहाड़ियों से लाया गया गांजा ज्यादा नशीला होता है। जिसकी वजह से नेपाली गांजा की ज्यादा मांग रहती है। इस धंधे से जुड़े लोग कम लागत और ज्यादा मुनाफा की वजह से गांजा और भांग की बड़े स्तर पर तस्करी करते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






