इंडियाज डॉटर कैंपेन के अंतर्गत मरुआ पश्चिम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बोझवा गांव में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्राओं ने गांवों के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के जरिये बाल विवाह ना कराने व शिक्षा पर जोर दिये जाने के प्रति जागरुक किया। छात्राओं ने रैली के दौरान बाल विवाह पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को कम उम्र में लड़कियों की शादी ना करें, यह कानून अपराध है के बारे में बताया। छात्राओं ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि भारत की बेटियां किस प्रकार समाज में समानता प्राप्त करें और सुरक्षित रहे आदि के बारे में भी जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक में काजल, जैनब, पूनम, इश्मा, सुनहरा आदि छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की वार्डन ललित कुमारी ने ग्रामीणों से शपथ पत्र भरवाया की वह बेटियों की शिक्षा पूर्ण करने में सहयोग करेंगे और बालिग होने से पहले उनका विवाह नहीं करेंगे। साथ ही बालिकाओं को उनके मुताबिक जीवन जीने का अधिकार उन्हीं के अनुसार देंगे। इस दौरान छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर बेहतर शिक्षा व स्मार्ट क्लासेज का निवेदन किया। इस दौरान शिक्षिका अभिलाषा कुमारी व रोली वर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






