वन क्षेत्र मोहम्मदी (महेशपुर) के महेशपुर बीट में वन विभाग की टीम ने एक बाइक पर लदे सागौन के बोटे के साथ दो लकड़कट्टो को पकड़ लिया। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत पन्द्रह हजार से अधिक की बताई जा रही है। दोनो को वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। मोहम्मदी(महेशपुर) वन क्षेत्र के महेशपुर बीट के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना रेंजर मोबिन आरिफ को मिली। रेंजर ने बताया कि वन दरोगा जगदीश वर्मा, राम नरेश, जयराम, वन रक्षक एसके शुक्ला, अजीत सिंह, माया प्रकाश, को लेकर वन के खुफिया रास्ते पर अपनी टीम लगा दी। थोड़ी देर में ही एक प्लेटिना बाइक पर दो लोग एक सागौन का बोटा लादकर शिवपुरी जंगल की ओर जाते हुए मिल गए। दोनो को पकड़ कर महेशपुर लाया गया। जहां पर उन्होंने अपना नाम रामसेवक और दिनेश कुमार निवासीगण मुड़ा खालसा थाना मोहम्मदी बताया। रेंजर मोबिन आरिफ ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत पंद्रह हजार से अधिक की है। दोनो लोगो का वन अधिनियम के तहत चालान करके जेल भेज दिया गया।
दवा लेने जा रहे युवकों को पकड़ ले गई टीम, ग्रामीणों का हंगामा
मोहम्मदी-खीरी। मूड़ा खालसा गांव के रामसेवक की पत्नी रीता ने मोहम्मदी कोतवाली और क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह से वन कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया। गांव वालों ने वन टीम के खिलाफ नारेबाजी की। बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे रामसेवक की दवाई लेने सुनील और दिनेश गोला जा रहे थे तभी वन विभाग के कर्मचारियों ने परसपुर गांव के किनारे से पकड़ लिया। आरोप है कि पैसों की मांग की। सुनील को मौके से छोड़ दिया और दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। इस पर गांव वाले आक्रोशितहो गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बताया रामसेवक एक महीने से बीमार है। उसकी पत्नी रीता मजदूरी कर इलाज करा रही है। रीता अपने बच्चों के साथ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंची और घटना बताई। रामसेवक की पत्नी ने न्याय ना मिलने पर गांव से पलायन करने की बात कही है। पीड़िता ने इस कोतवाली में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






