लोकसभा चुनाव के निपटने के बाद अब क्षेत्र के लोगों को पलिया भीरा जर्जर रोड के दिन बहुरने का बेसब्री से इंतजार है। पलिया से भीरा तक नही बल्कि मैलानी तक रोड की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वाहन रोड पर नही सिर्फ गढ्ढों में चलते हैं। जर्जर इस रोड पर कई वाहनों के पलटने से लोगों की जाने जा चुकी हैं लेकिन शासन प्रशासन रोड के निर्माण को लेकर कोई गम्भीरता दिखाता नजर नही आ रहा है।
उत्तर प्रदेश के इकलौते दुधवा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाली भीरा रोड इन दिनों बद से बदतर हालत में पहुंच गई है। रोड के हालात यह है कि भीरा से पलिया की दूरी मात्र 15 किलोमीटर की है जिसे तय करने में लोगों को करीब एक घंटा तक लग जाता है। बता दें कि इसी रोड से होकर डीएम व एसपी के अलावा सत्ता के विधायक रोमी सहानी से लेकर कई वीवीआईपी गुजरते है लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि ने इस रोड के निर्माण को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे आम जनमानस को खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस जर्जर रोड पर कई बार दुर्घटना की चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो चुकी हैं लेकिन फिर भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि खामोश बैठक हुए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






