लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान शुरु हो चुका है। इस चरण में आजमगढ़ से पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी, इलाहाबाद से महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। 2.57 करोड़ से अधिक मतदाता 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशी जौनपुर में, सबसे कम 7 प्रत्याशी संतकबीरनगर में हैं। इस बीच बड़ी तादात में लोग सुबह-सुबह घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। कई तो ऐसे मतदाताओं की तस्वीरें सामने आईं, जिसे देखकर वोट न देने का मन बना चुके लोगों का भी हृदय परिवर्तन हो जाए। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कुछ तो ऐसे लोगों की तस्वीरें भी सामने आईं, जिन्हें देखकर उनके जज्बे सलाम करने का मन करेगा। ऐसे ही कुछ तस्वीरें प्रतापगढ़ से आईं, जहां एक बुजुर्ग दो अन्य लोगों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचा तो दूसरा अपनी ट्राई साइकिल पर बैठ वोट देने आया। बुजुर्गों और दिव्यांग के अलावा पहली बार वोट कर रहे युवाओं में भी गजब का उत्साह दिख रहा है। युवतियां भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर नजर आ रही हैं। इनमें पहली बार वोट डालने का क्रेज साफ नजर आ रहा है। अगर आपको अपने वोट की कीमत नहीं पता तो प्रतापगढ़ से आई यह तस्वीर इसका एहसास दिलाने के लिए काफी है। बुजुर्ग का एक हाथ टूटा हुआ है फिर भी वह बिना कोई बहाना बनाए मतदान केंद्र के बाहर लगी लगानी में खड़ा है और मतदान करने पहुंचा है। संत कबीर नगर में एक मतदान केंद्र ऐसा भी दिखा जहां मतदान करने आए लोगों के स्वागत में बच्चे फूलों की माला लिए हाथ में खड़े नजर आए। भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला ले तेरी कंठी ले तेरी माला… तस्वीर देखकर आपको शायद यह लाइन याद आ जाए। मतदाता सुबह-सुबह घर से वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे, ऐसे में उनकी भूख को शांत करने के लिए यह शख्स इनके लिए अन्नपूर्णा से कम साबित नहीं हो रहा है। वोट डालने के बाद तस्वीर खिंचवाने का क्रेज सिर्फ युवाओं में नहीं बल्कि बुजुर्गों में भी नजर आ रहा है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा रहा है। जिससे जैसे हो पा रहा है वह वैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है। लोकतांत्रिक देश की ताकत उस देश के नागरिक होते हैं और जिस देश के नागरिक इतने जागरूक हो तो क्या कहना। ये तस्वीर भदोही जिले के गुलाबधर इंटर कॉलेज की है, जहां पर तेज धूप में मतदाताओं ने खुद को बचाने का ये तरीका निकाला है। ऐसे मतदाताओं के जज्बे को सलाम जिन्हें धूप भी नहीं डिगा सकी। जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र 73 के बरसठी विकास खंड के बूथ संख्या 282 पर मतदाता उमाशंकर सिंह वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अपने बड़े भाई की चिता को जलाकर सीधे अपने मतदान केंद्र अपना मत देने पहुंचा। मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं ने उमाशंकर सिंह के लोकतंत्र के प्रति जज्बे को देखकर सलाम किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






