क्षेत्र में तीन अलग अलग दुर्घटनाओं में एक दिमागी रूप से कमजोर महिला के अलावा दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। पहली दुर्घटना भीरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्ना टांडा के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मैलानी निवासी योगेश(25) पुत्र छोटेलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बिजुआ सीएचसी से घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के भीरा पलिया रोड स्थित कचनारा के पास हुई जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गयी। जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतका क्षेत्र में कई दिनों से घूम रही थी। मृतका अद्र्ध विक्षिप्त होनी बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। तीसरी दुर्घटना मझगई चौकी क्षेत्र के गांव भगवंतनगर गुलरा निवासी मनोज(25) पुत्र परसुराम के साथ घटी बताया जाता है कि मनोज निघासन के गांव सुरजी निवासी चाचा लवकुश के साथ बाइक से विश्नूपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। देर शाम वापस सुरजीपुरवा जाते समय कस्बा के गहरा पुल पर निघासन की तरफ से आ रही एक कार से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा टूटकर चकनाचूर हो गया वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में चाचा भतीजे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार ने घायलों को पलिया सीएचसी पहुंचाया वहीं कार को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर लिया। हालत गंभीर होने पर चाचा भतीजे को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान भतीजे मनोज की मौत हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






