काफी समय से सुखी नजर आने वाली शारदा नदी का अब जलस्तर बढ़ने लगा है। पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी किनारों पर धीरे धीरे कटान शुरू कर दिया है। वहीं पानी बढ़ने से कटान से बचाव के लिए लगाया गया क्रास पिलर भी पानी में डूब लगे हैं। जिससे ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बता दें कि शारदा नदी के किनारे बसे श्रीनगर गांव में हर साल आने वाली बाढ़ के कटान को रोकने के लिए किनारों पर क्रास पिलरों को लगाया गया था जिससे पानी का बहाव कम हो सके और वह कटान करने की स्थिति में न हो। लेकिन बीते तीन दिनों से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे किनारे पर लगा एक क्रास पिलर जहां पानी में डूबने की कगार पर है। वहीं अन्य कई क्रास पिलर नदी द्वारा किए जा रहे कटान से आधे झुक गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






