ईसानगर थाना क्षेत्र में कटौली में सड़क किनारे खड़े तीन बारातियों को निजी सवारी बस ने रौंद डाला। जिनमें से एक कि मौके पर मौत हो गई। जबकि एक नए ईसानगर पीएचसी में दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुए तीसरे ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईसानगर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ईसानगर थाना क्षेत्र के धुंधा निवासी भरत राजपूत के बेटे सुनील की बारात धौरहरा के ठकुरन पुरवा सिसैया जानी थी। इसी बारात में शामिल होने के लिए एक मोटर साइकिल नम्बर यूपी 31 एसी 9775 पर सवार होकर मुकेश (19) पुत्र बेचू,सुशील (31) पुत्र इतवारी औऱ गुड्डू (30) पुत्र अनन्तराम निवासी सभी पिपरिया थाना कोतवाली धौरहरा रवाना हुए।
तीनों गांव से करीब 10 किलोमीटर आने के बाद कटौली-ईसानगर रोड पर चहलार भट्ठे के पास सड़क किनारे खड़े होकर पीछे आ रहे अन्य बारातियों का इंतज़ार करने लगे। तभी लखीमपुर-कटौली रोड पर सवारियां लेकर जा रही बस नम्बर यूपी 31 टी 2640 ने तीनों को रौंद डाला। हादसे के बाद चालक बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बस में मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। ईसानगर एसएचओ अजय प्रकाश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मगर तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी। । निरिक्षक अजय प्रकाश मिश्रा ने सुशील औऱ गुड्डू को ईसानगर पीएचसी भेजा। जहां कुछ देर बाद सुशील की भी मौत हो गई। पीएचसी में भर्ती गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






