एसएसबी के गदनियां स्थित मुख्यालय पर 12वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं में जहां एसएसबी के जवानों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्पूर्णानगर क्षेत्र के गदनियां में स्थित 39 वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय पर पूर्व की तरह 12वां स्थापना दिवस पूरे जोश खरोश व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित 100 मीटर रेस में मनोज मलिक ने पहला, यशपाल ने दूसरा व सुधीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में रामनिवास ने पहला, बंटी कुशवाहा ने दूसरा व रामकिशन ने तीसरा स्थान पाया। कबड्डी प्रतियोगिता में टीम हेड क्वार्टर की ए व बी टीम के बीच हुई जिसमें बी टीम 46 अंक लेकर पहले स्थान पर रही। ए टीम 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। बी टीम के यशपाल बेस्ट खिलाड़ी चुने गये।
वालीबॉल हेड क्वाटर की ए टीम और बी टीम में खेला गया। कड़े मुकाबले में बी टीम ने 3129 से मैच जीत लिया। रस्साकशी में ओ आरएस की टीम विजेता रही। रेस में राम किशन ने पहला, रामनिवास ने दूसरा, म्यूजिकल चेयर रेस महिला में गायत्री पत्नी संतोष ने पहला, सीमा पत्नी रोहिदास ने दूसरा खुशबू पत्नी अभिषेक ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर कमांडेंट मुन्ना सिंह, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार, सहायक कमांडेंट डा. संगीता विश्वास, सेकंड कमांडेंट राजीव आहलूवालिया, दीपक रंजन राय सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं रात में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के प्रोग्रामों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में पहुंची गतका पार्टी ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जिनकी मौजूद अतिथियों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पहुंचे वन बीट हॉस्पिटल के एमडी सरदार बहादुर सिंह, सरदार अनमोल सिंह, डा. पुष्पा अग्रवाल, डा.वीके अग्रवाल, गोल्डन फ्लावर स्कूल के चेयरमैन जसमेल सिंह मांगट, एमडी हरदीप कौर मांगट के अलावा प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी व संजीव कुशवाहा को कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बुके व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के अलावा गोल्डन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति प्रोग्राम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






