लखीमपुर-खीरी.कचेहरी रोड स्थित बड़ा डाकघर में लगे आधार सेंटर पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। यहां आधार बनाने वाले आॅपरेटर आने वाले लोगों से आधार कार्ड बनवाने के एवज में एक सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक की अवैध वसूली कर रहे है। इधर पोस्टआॅफिस के हेड आॅफिसर सब कुछ जान कर भी धतराष्ट बने हुए है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह से की है।
बताते चले कि कचहरी रोड स्थित बड़ा डाकखाने में आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य हो रहा है। यहां आने वाले लोगों से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर प्रति आधार कार्ड सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए की मांग आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। न देने पर यह कर्मचारी आधार कार्ड बनवाने आए लोगों को भगा देते हैं। यहीं नहीं अवैध कमाई से अपनी जेबे गर्म कर रहे यह कर्मचारी अभद्रता भी करते है, इसकी कई बार शिकायत लोगों ने डाक घर के अधिकारी से कर चुके है, लेकिन उक्त अधिकारी इन कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है, जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि उक्त कर्मचारियों को इन्ही बड़े साहब ने संरक्षण दे रखा है और यह भी अवैध कमाई में हिस्सेदारी निभा रहे है। मंगलवार को डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 100 से लेकर 200 तक की अवैध वसूली की जानकारी जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह को दी गई, तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामले की जानकारी हुई। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं डाकखाने के पोस्ट मास्टर से ग्राहकों ने शिकायत किया, जिस पर पोस्ट मास्टर में अपने कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि 50 रुपए रजिस्ट्रेशन का ले रहे हैं, जबकि ग्राहक खुद बोल रहे हैं कि 200 रुपए लिए जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






