बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों के परिजन आपने सामने आ गये। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी जिसने तीन लोग घायल होने की बात बताई जा रही है। इतना ही नही मौके पर एक दबंग पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे बाद गांव में भगदड़ मच गई।
कोतवाली के गांव अतरिया में रहने वाले एक पक्ष के मुन्ना खान, अफसर खान के बच्चों का दूसरे पक्ष गुफरान आदि के बच्चों से विवाद हो गया। शाम को नमाज से पहले मस्जिद के पास दोनो पक्ष आपने सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लाठी डंडे भी निकल आए। इतना ही नहीं हवाई फायरिंग भी हुई। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मारपीट में मन्जो नामक महिला समेत तीन लोग चोटिल हुए। सूचना मिलने ही कोतवाली संजय त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और स्थिति को काबू में कर लिया। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। हवाई फायरिंग की बात गांव वाले कह रहे हैं किसी को गोली नहीं लगी है स्थिति काबू में है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






