सोमवार को धौरहरा संसदीय सीट से मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों ने ईवीएम, वीवीपैट सहित चुनाव सामग्री राजापुर मंडी समिति के काउंटरों पर जमा की। सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया। मतदान कराकर लौटे कर्मचारियों ने यहीं पाण्डाल में बैठकर अभिलेख कंपलीट किए। इसके बाद काउंटर पर पहुंचकर जमा किया। देर रात तक पोलिंग पार्टियां आती रहीं।
सोमवार की शाम को छह बजे के बाद मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों का आना शुरू हो गया। सुरक्षा कर्मियों के साथ पीठासीन अधिकारी ईवीएम व चुनाव सामग्री लेकर बूथों पर पहुंचे। राजापुर मंडी पहुंचते ही निर्धारित काउंटरों पर तुरंत ईवीएम जमा कराई गई। पीठासीन अधिकारियों ने काउंटरों पर जाकर सबसे पहले ईवीएम जमा की। इसके बाद अन्य सामग्री जमा कराई। इस दौरान मंडी समिति की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। गेट से लेकर अन्दर तक सुरक्षा व्यवस्था रही। यहीं पाण्डाल में बैठकर अभिलेख भी दुरुस्त किए। देर रात तक मंडी में पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






