सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को दोपहर तीन बजे घोषित हो गया। इसमें फिर जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेंटजांस कालेज गोला की सीरत फातिमा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है जबकि शहर के पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्र महर्षि शुक्ला ने 98 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान बनाया है। तीसरे स्थान पर भी सेंट जान स्कूल के शुभम शर्मा हैं इन्हें 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जिले के सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है।
सीबीएई दसवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शहर के पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्र महिर्ष शुक्ला ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में टाप और जिले में दूसरा स्थान बनाया है। इस कालेज के हिमांशु को 96.4 प्रतिशत और उदित दीक्षित को 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इन मेधावियों के अलावा यहां के बीस से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं।
शहर के अजमानी इंटर नेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यहां की जुही बानो ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में टाप किया है। यहां सुमित वर्मा को 96.4 प्रतिशत और देवेश वर्मा को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस कालेज के 37 से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। शहर के चिल्ड्रेंस एकेडमी स्कूल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। यहां इशिता सिंह और श्रुति शर्मा को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। यहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया है। यहां के 26 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां सुधांशु शुक्ला को 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि आस्था पांडे को 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस स्कूल के भी 22 से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा शहर के डान बास्को स्कूल के सुदीप्तो को 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। शहर के पाल इंटर इंटर नेशनल स्कूल के शुभम वर्मा को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इन स्कूलों के अलावा भी अन्य स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






