गोला कोतवाली क्षेत्र के खम्हौल गांव में चोरों ने नकब लगाकर एक घर से दस हजार की नगदी समेत एक लाख का माल पार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। चोरों ने रविवार की रात खम्हौल गांव में मोहम्मद शफी के घर में मकान की साइड से नकब लगा दी और अंदर प्रवेश कर लिया। मोहम्मद शफी के अनुसार चोर कमरे में रखे दस हजार रुपए नगद, हार, टीका, झुमकी, मांग बेंदी, अंगूठी, हथफूल और चांदी की पायल समेत लगभग एक लाख का जेवरात पार कर ले गए। जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। सुबह कमरे में रोशनी देख सभी दंग रह गए। अल्मारी देखी तो नगदी समेत जेवरात गायब थे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। चोरी किए गए बक्शे और कपड़े घर के बाहर पड़े मिले हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






