जनपद लखीमपुर खीरी के थाना कोतवाली सम्पुर्णानगर क्षेत्र के ग्राम बसही के भारत नेपाल बॉर्डर सीमा के पीलर संख्या 200 पर तैनात 49वी वाहिनी के एस एस बी के जवानों ने एक तस्कर राजू राना पुत्र मूल चन्द्र राना थाना पोस्ट शंकरपुर जनपद कंचनपुर नेपाल को धर दबोचा तस्कर के पास इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर का समान भारी मात्रा में बरामद किया हैवहीं तस्कर के पास मोटरसाइकिल भी बरामद किया है मोटरसाइकिल नेपाल नम्बर 5प7226बताया गया है इन सभी मामलों में मुखबिर के सुचना से एस एस बी 49वी वाहिनी ने बड़ी सफलता हासिल किया गौरतलब है 49वी वाहिनी के प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सिंह ने मुखबिर के सुचना पर गोपनीयता नीति से अपने जबाज कांस्टेबल महेश्वरी व कांस्टेबल विकास मिश्रा व विजय सरेआम को नाका पीलर संख्या 200 पर चाक चौबंद कर दिया वहीं 49वी वाहिनी के तीन जबाजो ने बड़े तस्कर को इलेक्ट्रॉनिक सामान व हार्डवेयर समान व मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा विशेष तौर पर 49 वी वाहिनी के प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सिंह ने अवैध माल बरामद कर कस्टम विभाग पलिया को सुपुर्द कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






