खीरी लोकसभा और निघासन विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए शनिवार को शहर के राजापुर मंडी समिति से रवाना की गईं। 2062 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं। 977 मतदान केन्द्रों पर सोमवार को मतदान होना है। मतदान कराने के लिए कर्मचारी सुबह ही राजापुर मंडी समिति पहुंच गए। यहां अपने निर्धारित विधानसभा के काउंटर पर पहुंचकर ड्यूटी और चुनाव सामग्री प्राप्त की। इसके बाद निर्धारित वाहनों में सवार होकर पोलिंग बूथों की ओर चल दिए। दोपहर बाद पोलिंग पार्टियां अपने बूथों की ओर रवाना कर दी गई। पोलिंग पार्टियों के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी रवाना हुए। सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेन्द्र सिंह, एसपी पूनम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पोलिंग पार्टियों के लिए बनाए गए काउंटरों पर कर्मचारी अपनी समस्याएं बताते रहे जिनका निस्तारण किया गया। पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया कि वह मतदान केन्द्र पर पहुंचकर तुरंत कंट्रोल रूम, सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दें। पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट को लेकर राजापुर मंडी समिति के सामने पूरी रोड शाम तक जाम रही। इस दौरान लोग गलियों आदि से होकर निकले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






