कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खीरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी जफर अली नकवी के समर्थन में बुधवार को जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि 15 लाख देने का वादा मोदी ने किया था, लेकिन नहीं दिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों, गरीबों और युवाओं को साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार आने पर साल में दो बजट पेश होंगे। एक नेशनल बजट होगा और दूसरा किसान बजट। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के 25 करोड़ लोगों को 72 हजार रुपये सालाना देगी. राहुल गांधी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इस कदम से बेरोजगारी हुई थी। दो करोड़ रोजगार का वादा भी पूरा नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा, “जब किसान 20 हजार नही दे पाता है तो मोदी और योगी की सरकार लाठी मार जेल में डालती है। हमारी सरकार आएगी तो हम दो बजट पेश करेंगे। एक नेशनल बजट ओर दूसरा किसान बजट। ” जीएसटी के मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी ने व्यापारियों को भी साधा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






