गोंडा। शनिवार को दोनों लोकसभा क्षे़त्रों के दाखिल नामांकनों का परीक्षण दोनोे लोकसभाओं के रिटर्निंग आफीसरों ने की। गोण्डा लोकसभा सीट से दाखिल कुल 16 नामांकन में एक निर्दलीय उम्मीदवार फखरूद्दीन का पर्चा प्रस्तावक पूर्ण न होने के कारण निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार गोण्डा लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशियों के पर्चे पूर्ण व सही पाए गए जबकि 57-कैसरगंज सीट से दाखिल सभी 12 पर्चे सही पाए। दोनों सीटों को मिलकार नाम वापसी से पहले अब कुल 27 उम्मीदावार मैदान में हैं। 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की सही तस्वीर सामने आएगी। बताते चलें कि 59-गोण्डा लोकसभा सीट से कुल 16 प्रत्याशियों तथा कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाख्लि किया था। गोण्डा से नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह राजा भइया, सपा-बसपा गठबन्धन से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी से धनीराम, पीस पार्टी से हाफिल अली, विश्व मानव समाज कल्याण पार्टी से मो0 जावेद अंसारी, प्रगतिशील प्र0स0पा0 लोहिया से कुतुबद्दीन खां, विनोद कुमार सिंह निर्दलीय, पीर अली किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, कृष्णा पटेल कांगे्रस से, नरेन्द्र सिंह निर्दलीय, महेश सिंह निर्दलीय, मुबारक अली आल इन्डिया फारवर्ड ब्लाक, राधेश्याम सुहेलदेव भारतीय सममाज पार्टी, मो0 अरबी निर्दलीय, आसमान दत्त भारत प्रभात पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवार फखरूद्दीन सहित 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, वहीं कैसरगंज लोक सभा सीट से भाजपा से बृज भूषण शरण सिंह, कांग्रेस से विनय कुमार पाण्डेय उर्फ बिन्नू, सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्रदेव राम यादव, प्र0सपा0 लोहिया से धनन्जय शर्मा, सम्राट अशोक सेना पार्टी से प्रमोद कुमार, आम जनता पार्टी से वाजिद अली, भारत प्रभात पार्टी से संतोष, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार, ओम प्रकाश मिश्र निर्दलीय, शिव नरायन निर्दलीय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निर्दलीय तथा मुन्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 बेन्कटेश्वर लू 25 अप्रैल को देवीपाटन मण्डल के चारों जनपदों के निर्वाचन कार्यों की मण्डलीय समीक्षा करेंगे। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने चारों जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए है और समीक्षासम्बन्धी विवरण को 23 अप्रैल तक हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि चारों जनपदों के निर्वाचन के 10-10 प्रमुख अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से आयुक्त सभागार में होगी। बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोपहर डेढ़ बजे से प्रेसवार्ता भी की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






