लखनऊ। सरोजनीनगर में एक शादी समारोह से बच्ची को अगवा करने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहा साथ खेल रहे बच्चों से अपहरण की जानकारी पर तलाश में निकले रिश्तेदारों को डेढ़ किमी दूर सुनसान जगह बदहवास हालत में मिली थी। मौके से एक बाइक भी पाई गई थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की और बाइक की मदद से आरोपित तक पहुंच गई। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर प्रमेंद्र सिंह के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोटों की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची को ब्लीडिंग भी हुई थी। ऐसे में पुलिस ने अगवा करने के साथ ही रेप की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। सरोजनीनगर स्थित जेपी लॉन में आयोजित शादी समारोह बिल्हौर निवासी किसान भी शामिल होने आया था। किसान की आठ वर्षीय बेटी अपनी बुआ के बेटों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पहुंचा बाइक सवार युवक बच्चों से बात करने लगा। परिवारीजनों के बारे में पूछने के बाद बच्ची को बुआ से मिलाने की बात कहते हुए साथ चलने को कहा। हालांकि बच्ची के इनकार करने पर आयोजनस्थल से बाहर ले आया और जबरन बाइक पर बैठा लिया। साथ खेल रहे बच्चों ने परिवारीजनों को जानकारी दी। अपहरण का पता चलते ही परिवारीजनों ने यूपी-100 और सरोजनीनगर पुलिस को सूचना देने के साथ ही तलाश में निकल पड़े। सरोजनीनगर तहसील की तरफ जाने की जानकारी पर कई लोगों ने गाड़ियां दौड़ा दीं। रास्ते में आने-जाने वालों से पूछने पर पता चला कि एक युवक बाइक पर बच्ची को ले जाता दिखा था। मिली जानकारी पर कई लोग उसी तरफ बढ़े। करीब डेढ़ किमी आगे तहसील के पास सुनसान स्थान पर स्थित बोटिंग क्लब के पास बदहवास हालत में मिली बच्ची ने आपबीती बताई। पीड़िता के अनुसार उठाकर लाने के दौरान विरोध करने पर पीटने के साथ बाइक सवार ने जमीन पर पटक दिया था। शोर मचाने पर पीटने के साथ जोरजबरदस्ती की थी। इसी दौरान एक गाड़ी को आता देख छोड़कर भाग निकला था। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान कुछ ही दूरी पर अपहरणकर्ता की बाइक मिल गई। एएसपी पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत के मुताबिक देर रात ही बाइक मालिक तक पुलिस पहुंच गई थी। पूछताछ में पता चला बाइक उसका नौकर ले गया था। इसके बाद पुलिस सरोजनीनगर के शांतिनगर में रहने वाले नौकर के घर पहुंची। किराए पर रहने वाले नौकर ने बताया कि साथ रहने वाला मोहित बाइक मांगकर ले गया था। तलाश में जुटी पुलिस ने रात करीब तीन बजे आरोपी को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी के अनुसार कैटरिंग का काम करने वाला मोहित नशे में धुत था। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर प्रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार बच्ची का मेडिकल करवाने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। शादी समारोह में बच्ची के साथ खेल रहे फुफेरे भाई ने आरोपित को रोकने का प्रयास किया था। आठ-नौ वर्ष का होने के बावजूद आरोपित का हाथ भी पकड़ लिया था। हालांकि आरोपित ने झटक दिया और बच्ची को लेकर भाग निकला। इसके बाद बच्चों ने सजगता दिखाते हुए तुरंत परिवारीजनों को पूरी जानकारी दी थी। इसी के चलते समय रहते सब लोग तलाश में निकल पड़े और बच्ची सकुशल मिल गई। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपित के साथ कोई और था या नहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






