लखनऊ lआर्ट फैमिली इंडिया के बैनर तले अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में भारत के विभिन्न प्रदेशों के दस कवि एवं कवित्रियों के कविताओं का विशेष कविता संग्रह “साउंड ऑफ साइलेंस” का विमोचन देश के प्रसिद्ध कला संस्थान हिना आर्ट वेंचर की डायरेक्टर मैडम हिना भट्ट एवं कला स्रोत आर्ट गैलरी की निर्देशिका मैडम मानसी दीदवानीया के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर शहर के अनेक साहित्यकार , समीक्षक, कवि एवं कलाकार आदि उपस्थित थे ।
उक्त कविता संग्रह साउंड ऑफ साइलेंस में कोलकाता के कवि खौकन राऊत, त्रिपुरा के जयदीप भट्टाचार्य, दिल्ली के हिरणमय पटनायक, पूना की हिना भट्ट, मालदा के दुलाल सरकार, लखनऊ की मौसमी मल्लिक, अलीगढ़ के तौक़ीर सा, नदिया के राजीब सिकदार, कोलकाता की देबजनी डे और हिमाचल प्रदेश की पूजा राज की कविताओं को संग्रहित किया गया है । यह कविता संग्रह दुभाषी अर्थात बंगला और हिन्दी भाषा में है जो समय के धुंध से मानवीय भावनाओं उजागर करते हुए एक नए आयाम को प्रस्तुत करता हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments