उन्नाव। विद्युत विभाग की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के चलते दो गायों सहित एक बछड़ा की टूटे पड़े विद्युत तार एचटी लाइन से चिपक कर मौत हो गयी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर के पास से गुजरी एचटी विद्युत लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर दो गाय सहित एक बछड़ा की मौत हो गई। ग्रामीणों में पशु चिकित्सालय की मनमानी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की ओर से जानकारी दिए जाने पर प्रधान ने विकास खंड अधिकारी से मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करने की मांग की लेकिन वीडियो के कहने के बावजूद पशु चिकित्सालय की ओर से पीएम नहीं कराया गया। इसलिए ग्रामीणों ने मजबूरी में गोवंश जानवरों को जेसीबी से वहीं गड्ढा खोद कर दफन कराया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एचटी लाइन में लोहे का तार इस्तेमाल किया गया है। जो काफी पुरानी विद्युत लाइन होने से गर्मी के दिनों में तार गर्म होने से अक्सर टूट कर गिरती रहती है। इसकी चपेट में आने वाले की मौत होना तय है। इसलिए ग्रामीण लगातार लाइन में अल्मुनियम के तार लगवाए जाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन विद्युत निगम के कानों में जू नहीं रेंगती है। नासिरापुर गांव निवासी रजनीश कटियार के तरबूज के खेत में एचडी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया था। वहीं मंगलवार रात में गोवंशो का झुंड खेतों से गुजर रहा था। तभी टूटे पड़े तार के चपेट में आकर दो गायों और एक बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने तीन गोवंश को मृत पड़ा देखा तो ग्राम प्रधान को सूचना दी ग्राम प्रधान राजेश कटियार ने यह जानकारी विकासखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह को देखते हुए मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराने को कहा वीडियो ने बांगरमऊ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत वर्मा को मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करने को कहा, लेकिन डॉक्टर वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों का पोस्टमार्टम नहीं किया। काफी समय तक चिकित्सीय दल के पहुंचने का ग्रामीण इंतजार कर रहे थे। लेकिन समय ज्यादा देख मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने वहीं खेत में जेसीबी के द्वारा गहरा गड्ढा खोदकर गोवंश पशुओं का शव वहीं पर दफन कर दिया। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग व चिकित्सीय दल पोस्टमार्टम हेतु ना पहुंचने से रोष व्याप्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






