गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोंडा आर पी सिंह द्वारा कैंप कार्यालय की शाखाओं गोपनीय कार्यालय, सर्विलांस सेल, टेलीफोन ड्यूटी रूम आदि का औचक निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछताछ की तथा कार्यालयों में रखे दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं उनके सही ढंग से रखरखाव हेतु निर्देशित किया। सर्विलांस सेल मे कार्यरत कर्मियों से इस्तेमाल किए जा रहे कंप्यूटरों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी ली। सभी कार्यालयों में बिजली की पुरानी वायरिंग को हटाकर नई वायरिंग कराने, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था, कूलर पंखों की मरम्मत तथा वाटर कूलर लगवाने के लिए संबंधित को निर्देश किया। टेलीफोन ड्यूटी को सभी महत्वपूर्ण नंबरों की लिस्ट बनाकर चस्पा करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय को साफ व स्वच्छ रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक कुलबीर सिंह, स्टेनो पु०अ०, प्रधान लिपिक अनिल सिंह, पीआरओ पु०अ० राकेश सिंह व कार्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






