अलीगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह के समर्थन में आए सांसद व स्टार प्रचार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खैर के खुशीराम महाविद्यालय के मैदान पर कहा कि जब मैं फतेहपुर सीकरी से अलीगढ़ आ रहा था, तब मैंने देखा कि यहां खेतों में आवारा पशु किसान की मेहनत की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। यहां दिन में महिलाएं खेतों की सुरक्षा कर रही हैं और रात में पुरुष चौकीदार बने हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर रात में प्रधान सेवक विदेश में दौरा कर रहा है और वहां के नेताओं को झप्पी दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी लंदन, बर्लिन, टोकियो बहुत घूम लिए। किसान को कब देखोगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ दिनों पहले 63 चौकीदारों के पदों के लिए 93 हजार आवेदन आए, जिनमें 13 हजार पीएचडी डिग्री धारी थे और 32 हजार उच्च शिक्षित थे। यह हाल हमारे देश के युवाओं का कर दिया गया है। उन्होंने योगी पर कहा कि योगी कहते हैं कि महिलाओं में पुरुषों के लक्षण आ जाएं तो वह राक्षस प्रजाति है। इससे साफ है कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते। इनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बेमानी है और बेटियों को भाजपा के नेताओं से बचाने का नारा लगना चाहिए। उन्होंने अपनी सरकार के विषय में कहा कि उस समय 400 रुपये में 50 किलो खाद मिलती थी, आज 1400 रुपये में 45 किलो खाद मिलती है। यह चोरों की सरकार है और इसी के साथ चौकीदार चोर के नारे लगवाए। योगी जी ने कहा था कि 14 दिन में गन्ना किसानों को भुगतान दे देंगे। मगर आज 35 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया बकाया है। गन्ने का जूस पीकर यूपी की सरकार सो गई है और गन्ना किसान मर रहा है। अब अच्छे दिन तो जो आने थे वो आ गए और अब सच्चे दिन आएंगे। जुमलों के सपनों के सौदागरों के दिन गए। अब सपनों का निर्माण चाहिए। 2014 में नरेंद्र मोदी जब अलीगढ़ आए थे। इसके 5 साल बाद अब कल आए। इन पांच सालों में कभी झांककर नहीं देखा। उन्हें कुर्सी की चिंता है। मगर हमें भारत के भविष्य की चिंता है। जब मैं और राहुल जी 2 अक्तूबर को बापू को श्रद्धांजलि दे रहे थे, उस समय देश के किसान दिल्ली में अपना हक मांग रहे थे, उन पर लाठियां चलाईं गईं। मंदसौर में गोलियां चलाई गईं। उस दिन मैंने फूल की माला न पहनने की सौगंध खाई थी और उसी सौगंध के तहत मैंने शिवराज व मोदी का बिस्तर मध्य प्रदेश से बांध दिया। यह पान व पकौड़े की सरकार है। जैसे एमपी से इनका बिस्तर बांधा है। ऐसे ही जनता अब भारत से इनका बिस्तर बांधेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






