फिल्मी दुनिया से राजनीति में आए दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को आजमगढ़ सीट से टिकट मिल गया है। आजमगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद 'निरहुआ' ने वाराणसी के एक होटल में विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। शनिवार को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में मौजूद थें। पत्रकारों से मुखातिब 'निरहुआ' ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को 'खामोश' कहने की आदत है, इसका मतलब यही है कि सभी लोग खामोश रहें और सिर्फ वह बोलते रहें। आज जिस कांग्रेस में शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हुए हैं वहां भी उनको वही दिक्कत होगी, कांग्रेस में कोई भी खामोश नहीं होगा। जिनका स्वार्थ पूरा नहीं होता, वही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं। निजी स्वार्थ त्यागकर देश के बारे में सोचने वाले लोग भाजपा का विरोध नहीं करते। नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधते हुए 'निरहुआ' ने कहा कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, उन्हें हिंदुस्तान में रहने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान चाहता है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री न बने, ऐसे लोग ही पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे हैं। मेरा सवाल है कि आपको देश से क्या चाहिए? देश ने आपको शोहरत दी है और क्या चाहिए। बता दें कि फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ट्वीट कर 600 सेलिब्रिटी से अपील की है कि वे भाजापा को वोट न दें। राहुल गांधी के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर कहा कि राहुल गांधी को दो जगहों से नहीं बल्कि पांच स्थानों से चुनाव लड़ें। राहुल गांधी का जुड़ाव इटली से है, तो वह वहां से भी नामांकन कर सकते हैं। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि मैं जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा तो सेना में यादव रेजिमेंट बनाए जाने की बात रखूंगा। अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कहा कि आजमगढ़ की जनता से पूछिए कि मुलायम सिंह यादव जीतते तो हैं लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में जाते कितनी बार हैं। जनता से मिलना तो दूर की बात है, आजमगढ़ में तो मुलायम सिंह अपने जीत का प्रमाणपत्र तक लेने नहीं गए थे। वहीं, नामांकन पर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने डिंपल यादव को शुभकामनाएं दी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






