उत्तर प्रदेश / हसनपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार ः कुमरपाल यादव की रिपोर्ट
हसनपुर के पास बड़ी नहर से निकली शिवगढ़ रजबहा में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता मिला शव। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोता खोरा की मदद से निकाला बाहर। ग्रामीडो में शव को देख उड़े होश। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज जांच में जुटी। थाना नगराम छेत्र का मामला।