नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक दलित महिला को दो दिन पहले घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया, ''नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दलित महिला (50) को दो दिन पहले उसके घर से अगवा कर छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था.''क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी विनोद निवासी गांव कॉमबक्स पुर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






