Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 5:30:10 PM

वीडियो देखें

सलाम नमस्ते में उपभोक्ता सप्ताह की शुरुआत

सलाम नमस्ते में उपभोक्ता सप्ताह की शुरुआत

रिपोर्ट : मोहित त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में उपभोक्ता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि बीआईएस नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर हर्षित कुमार जैन ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकार एवं जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। सलाम नमस्ते समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को केवल खरीदारी तक सीमित नहीं है, बल्कि उसे अपने अधिकारों और दायित्वों की भी गहरी समझ होनी चाहिए। जागरूक उपभोक्ता ही एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है।

मुख्य अतिथि हर्षित कुमार जैन ने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता आज के समय की मांग है। हर उपभोक्ता को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए, ताकि एक स्वस्थ और पारदर्शी बाजार व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीआईएस केयर की संरचना की है। इसके माध्यम से आप सभी उपभोक्ता खरीदे उत्पाद की गुणवत्ता की जांच कर सकते है साथ ही जरूरत पड़ने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि इस सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कार्यशालाएं, पैनल चर्चा एवं रेडियो टॉक शो आयोजित की जाएंगे। इस दौरान रेडियो स्टेशन पर विशेष सत्र प्रसारित किए जाएंगे, जिनमें उपभोक्ता संरक्षण कानून और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आज के कार्यक्रम के अंत में यूथ-टू-यूथ कनेक्ट कैम्पेन में चयनित छात्रों को मानक मित्र के रूप में पुरस्कृत किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *