कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से अपने तीन और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस द्वारा कल देर शाम जारी सूची के अनुसार राशिद अल्वी को अमरोहा से, महेश पाठक को मथुरा से और कुंवर सर्वराज सिंह को आंवला से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अल्वी वर्ष 1999 से 2004 तक लोकसभा सांसद रहे. इसके अलावा वह दो बार अमरोहा से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. कुंवर सर्वराज सिंह आंवला से तीन बार सांसद रहे हैं. वर्ष 1996 और 1999 में वह सपा के टिकट पर चुने गये थे, जबकि वर्ष 2004 में वह जनता दल यूनाइटेड के टिकट से सांसद निर्वाचित हुए थे. मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक पेशे से व्यवसायी हैं. आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तीन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट किया कि चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में आप ने सहारनपुर से योगेश दहिया, अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा और गौतम बुद्ध नगर से श्वेता शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी उत्तर प्रदेश में 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. सिंह ने बताया कि बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






