संभल। होली पर घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गई एक महिला अचानक गिरी ढांग के नीचे दब गई। जिसकी चीख-पुकार मचने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस को फोन कर अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे अलीगढ़ रेफर किया गया। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव ब्यौरा में ममता पत्नी प्रमोद कुमार घर की लिपाई के लिए जंगल में मिट्टी खोदने गई थी। जहां पर मिट्टी खोद ही रही थी कि अचानक ढांग टूट कर उसके ऊपर गिर गई। गनीमत यह रही कि महिला का कुछ हिस्सा दबने से बच गया और उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उस ओर दौड़ पड़े। जिन्होंने आनन-फानन में मिट्टी को हटाकर उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस को फोन कर रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां महिला की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






