चंदौसी। विश्वविद्यालयीय परीक्षा में सख्ती के कारण परीक्षार्थी लगातार परीक्षा छोड़ने को मजूबर है। बुधवार को एसएम कालेज में 133 परीक्षार्थियो ने परीक्षा छोड़ दी।
विश्वविद्यालयीय परीक्षाएं जब से शुरु हुई है। तब से परीक्षार्थी लगातार परीक्षा छोड़ रहे है। एसएम कालेज में प्रथम पारी में 1532 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1441 ने परीक्षा दी और 91 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पारी में 673 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
जिसमें 658 ने परीक्षा दी और 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। तीसरी पारी में 829 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि 802 ने परीक्षा दी और 27 ने परीक्षा छोड़ दी। यह परीक्षा के दौरान बरती जा रही सख्ती का कारण है कि परीक्षार्थी प्रतिदिन परीक्षा छोड़ रहे है।
एसएम कालेज में परीक्षार्थियों की बाहर व परीक्षा कक्ष में तलाशी ली जा रही है। कक्ष निरीक्षक भी परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। अगर किसी तरह परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक की नजर से बच जाता है तो वह सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पा रहा है। इसीलिए कालेज में नकल के मामले कम ही सामने आ रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






